Ladli Behna Yojana 13th Installment: इस दिन आएगी लाड़ली बहना योजना की 13वीं किस्त, सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान

Ladli Behna Yojana 13th Installment: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुना जिले के राघौगढ़ में ‘लाड़ली बहना सम्मलेन’ में शामिल हुए। सीएम ने इस दौरान कहा कि 10 जून को बहनों के खाते में तेरवी किस्त आएगी। सीएम ने कहा कि महिलाओं, युवाओं और किसानों के जीवन में खुशहाली लाना ही हमारा मकसद है।

1 लाख नौकरियों का भी ऐलान किया

सीएम ने प्रदेश में 1 लाख नौकरियों का भी ऐलान किया। सीएम ने कहा कि प्रदेश में 15 अगस्त तक एक लाख लोगों को नौकरी में भर्ती किया जाएगा। इसके बाद और 50 हजार युवाओं को शासकीय नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री सिंधिया की उपस्थिति में 134 करोड़ 12 लाख के विकास कार्यों का ई-लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया गया। 

आपको बता दे की सीएम ने कहा कि प्रत्येक माह की 10 तारीख को लाड़ली बहनों के खाते में पैसे डालने का कार्य सरकार कर रही है। आने वाली 10 तारीख को पुन: बहनों के खाते में राशि डाली जाएगी। प्रतिवर्ष सरकार 15 हजार करोड़ रुपये की राशि बहनों के खातों में डालेगी।

21 वर्ष की बहनों को भी मिलेगा किस्त का पैसा

मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 तारीख को ही यह घोषित किया जाएगा कि अब 21 वर्ष की बहनें भी लाड़ली बहना में शामिल होंगी। साथ ही जिन बहनों के परिवार में ट्रेक्टर है, उन्हें भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि राघौगढ़ के विकास में सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। वर्ष 2003 से पूर्व राघौगढ़ में न सड़क थी, न बिजली और न ही पीने का पानी था।

विभिन्न योजनाओं की शुरुवात हुई

इस योजना का लाभ से राघौगढ़ निवासी सरिता ने मंच पर आकर बताया कि वह स्वयं सहायता समूह की सदस्य है और संयुक्त परिवार में रहती है। परिवार की 13 बहनों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में एक-एक हजार रूपए की राशि प्राप्त हो रही है। इस तरह परिवार को प्रतिमाह 13 हजार रुपये की राशि प्राप्त होने से आर्थिक संबल मिला है।

एमपी के सीएम चौहान ने सम्मेलन में विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ वितरण भी किया। लाड़ली बहना योजना, आवासीय भू-अधिकार पत्र सहित विभिन्न योजनाओं के 7 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।

यह भी पढ़ें: Ather को टक्कर देगा TVS iQube का ये धसुं मोडल, फुल चार्ज करने पर दौड़ेगा 100 KM, जाने इसके फीचर्स

Leave a comment