Komaki Flora Electric Scooter: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स जानकर चौंक जाएंगे आप,सस्ते में मिल रहा हैं

Komaki Flora Electric Scooter: एक बहुत ही शानदार स्कूटर के बारे में है आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे है। Komaki Electric स्कूटर ने हाल ही में दुबारा एक फ्लैगशिप electric scooter को लॉन्च किया हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर एक भेतरीन क्लासिक लुक के साथ बाजार में उतारा गया हैं। जिसमे आपको बहुत ही शानदार मॉडर्न फीचर्स देखने को मिलेंगे।

ये स्कूटर उन लोगो के लिए किफायती साबित हो सकता हैं जिनका बजट थोड़ा लो हैं और जो कम दामों में एक अच्छा और मॉडर्न फीचर्स से लैस इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे हैं।

Komaki Flora Electric Scooter design

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन की बात करे तो ये बहुत ही क्लासिक डिजाइन हैं। इस स्कूटर को छोटी या बड़ी उम्र की सभी लोग चला सकते है। इस स्कूटर को आज के युवा राइडर्स के हिसाब से डिजाइन किया गया हैं और कई शनादार मॉडर्न फीचर्स को इसमें जोड़ा गया हैं।

Komaki Flora Electric Scooter Features

इस स्कूटर के फीचर्स की बाबत करें तो इसमें आपको सेल्फ-डायग्नोस्टिक मीटर, अधिक बैकरेस दिया गया हैं जोकि काफी आरामदायक हैं आपको अच्छा कंट्रोल देता हैं। इस आपको एंपल बूट स्पेस भी मिलता हैं।

Komaki Flora Electric Scooter Colors

Flora Electric Scooter के कलर की बात करें तो इसमें Jet Black, Garnet Red, Steel Gray और Green color के ऑप्शंस आपको देखने को मिलेंगे। वैसे इस स्कूटर के सारे कलर्स ही बहुत बड़ियां और ब्राइट हैं।

Komaki Flora Electric Scooter Battery

ये स्कूटर आपको 3000W लिथियम लोन फेरो फॉस्फेट (Lithium Ion Ferro Phosphate (LiFePO4) बैटरी के साथ मिलता हैं। ये बैटरी आपको स्कूटर के साथ मिलती हैं जोकि आपके स्कूटर न केवल एफिशिएंसी प्रोवाइड कराती हैं बल्कि सेफ्टी की नजरिए से भी अच्छी मानी जाती हैं। क्योंकि ये बैटरी डिटैचेबल और हीटप्रूफ हैं।

Komaki Electric स्कूटर फुल चार्ज होने पर 80 से 100 किलोमीटर आसानी से चल सकता हैं। जोकि बहुत बड़ियां हैं।

Komaki Flora Electric Scooter Safety

अब बात रह गई है इसकी सेफ्टी की तो Flora इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट में disc brake और रियर में drum brake दिया गया हैं। किसी भी परिस्थिति में राइडर को ये सिक्योरिटी प्रोवाइड करता है तो वो आसानी से स्कूटर चला सके।

यह भी पढ़ें:-

Leave a comment