OLA Electric Car: OLA लाने जा रहा हैं अपनी पहली Electric Car, ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले अगस्त में घोषणा की थी कि वह 2024 में एक इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर लॉन्च करेगी। उसके बाद से भारतीय ईवी स्टार्ट-अप की फोर-व्हीलर ईवी पर कोई खबर नहीं आई है। वहीं, अब एक लीक हुई पेटेंट इमेज से ईवी के फुल डिजाइन की डिटेल्स सामने आई है। हालांकि, अभी इसे एक कॉन्सेप्ट मॉडल के रूप में ही देखा जा रहा है। उत्पादन मॉडल इससे अलग भी हो सकता है।
OLA Electric Car के शानदार फीचर्स
वैसे तो ओला की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार की डिटेल्स अभी काफी कम हैं, लेकिन न्यू ईवी 500 किमी. से अधिक की रेंज के साथ आएगी। इस ईवी में 70-80kWh का बैटरी पैक मिल सकता है। ये ईवी 4 सेकेंड में 0-100kph की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी।इस बिना चाबी और बिना हैंडल वाले डोर भी मिलेंगे।
कार का डिज़ाइन कैसा हैं
ओला के 4-व्हीलर की डिजाइन पहली नजर में टेस्ला मॉडल S और मॉडल 3 के जैसे लगती है। कार के बॉडी पैनल गोल और सॉफ्ट हैं। ओला को एक बड़ा बैटरी पैकेज मिलता है। दिलचस्प बात यह है कि ओला ने पहले ऑनलाइन टीजर में एक हाई-राइडिंग क्रॉसओवर दिखाई है।
इतनी हो सकती हैं कीमत
ये कार अगले साल यानि 2024 में आएगी और हम जानते हैं कि ओला बजट सेगमेंट को टारगेट नहीं कर रही है। इसलिए, काफी ज्यादा उम्मीद है कि यह अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को प्रीमियम रखेगी, जिसकी शुरुआती कीमत 25 लाख रुपये से अधिक हो सकती है। बाकि आपको अगले साल ही पता चलेगा।
यह भी पढ़ें: Royal Enfield भारतीय बाजार में मचाएगी तहलका, बहुत जल्दी लांच करेगी ये 3 नई धाकड़ बाइक